इस समय सभी लोगों पर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) का खुमार छाया हुआ है. इस बार आईपीएल (IPL) का सीजन बहुत खास है. इस बार 10 टीमें आपस में भिड़ रही है. सभी मैच दिलचस्प नजर आ रहे हैं. कोई भी खिलाड़ी एक दूसरे से कम नहीं है. बता दें कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 5 विकेट से जीता था. अब पंजाब के  साथ एक धाकड़ खिलाड़ी जुड़ गया है जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: IPL CSK vs LSG: लगातार सातवें मैच में टॉस जीतनेवाली टीम ने चुनी गेंदबाजी, लखनऊ ने जीता टॉस

जानिए पंजाब किंग्स के साथ कौन सा खिलाड़ी जुड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें पंजाब किंग्स के साथ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) जुड़ गए हैं. बेयरस्टो के टीम के साथ जुड़ने से बल्लेबाजी मजबूत हो गई है. बता दें कि जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. बेयरस्टो जब अपनी लय में होते हैं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा देते हैं. पंजाब किंग्स को अपना दूसरा मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है, लेकिन जॉनी बेयरस्टो इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह क्वारंटाइन रहेंगे. वह 3 अप्रैल को होने वाले तीसरे मुकाबले का हिस्सा बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Points Table: देखिए आपकी पसंदीदा टीम अभी किस स्थान पर है