इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. 15वें सीजन में भरत अरुण न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स की जगह कोलकाता के गेंदबाजी कोच होंगे.  

भरत अरुण ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. इसके साथ हे वह भारत के लिए दो टेस्ट और 4 ODI खेल चुके हैं. वह अभी हाल तक हेड कोच रवि शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ टीम इंडिया के लिए कोचिंग की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड, राहुल-पंत-कोहली को छोड़ बाकी सब फेल

क्रिकेट खेलने के दिनों के बाद भारत अरुण ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में बतौर गेंदबाजी कोच काम किया. साथ ही 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में विजेता भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभाई. भरत अरुण के कार्यकाल में ही मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.     

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और ऑलराउंडर आंद्रे रसेल शामिल हैं. कोलकाता ने अपने कप्तान इयॉन मॉर्गन और सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को रिलीज कर दिया है, ऐसे में ऑक्शन में कप्तान की तलाश के साथ उतरेंगे.  

यह भी पढ़ें: IND vs SA: जो धोनी के लिए सपना था, वो ऋषभ पंत के लिए हकीकत है

अरुण का नाम पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइज के साथ जोड़ा जा रहा था और ये भी कहा जा रहा था कि वह रवि शास्त्री और आर श्रीधर के साथ अहमदाबाद के साथ जुड़ेंगे. लेकिन इन बातों पर सहमति नहीं बनी.  

यह भी पढ़ेंः IND vs SA: लंबे इंतजार के बाद आया विराट कोहली का ‘शतक’, 14 टेस्ट लग गए थे