सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नटराजन ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है. उनमें कोई भी सिम्टम्स नजर नहीं आए हैं. BCCI ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 22 सितंबर को निर्धारित मैच का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा.  

मेडिकल टीम ने टी नटराजन के छह करीबी संपर्कों की पहचान की है, जिन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है. नटराजन के संपर्क में आए ऑलराउंडर विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक्स मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन को आइसोलेशन में रखा गया है. 

टी नटराजन घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे. पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद नटराजन को भारतीय टीम के लिए सीमित ओवर और टेस्ट दोनों में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. नटराजन अपनी सटीक यॉर्कर को लेकर सुर्ख़ियों में आए थे. 

यह भी पढ़ें: कार्तिक त्यागी: नई IPL सनसनी के कायल हुए बुमराह और स्टेन, तारीफ में कही ये बात

IPL ने स्टेटमेंट में कहा है कि करीबी संपर्कों सहित बाकी दल ने आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया और सभी की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नतीजतन, आज रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में निर्धारित मुकाबले का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. 

आईपीएल 2021 बीते रविवार को UAE में फिर से शुरू हुआ. मई में IPL के बायो-बबल में कई कोविड मामले आ जाने के चलते टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द की PAK सीरीज, इल्जाम भारत और अमेरिका पर लग रहे