कड़ी मेहनत और लगन के बाद तस्नीम मिर अंडर 19 बैडमिंटन खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. अंडर 19 खिलाड़ियों में तस्नीम की वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 1 है. यह करिश्मा आजतक कोई नहीं कर पाया था, 16 साल की तस्नीम गुजरात से हैं और उन्होंने अपना लक्ष्य पहले से ही सोच रखा था. पिछले साल तस्नीम ने तीन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में जीत हासिल की और अपनी वर्ल्ड रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर आ गईं.

बता दें कि पीवी सिंधु भी वर्ल्ड नंबर 2 पर आकर रुक गई थीं. हालांकि वह अव्वल दर्जे की एथलीट हैं और उन्होंने अपने अंडर 19 के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन अगर बात करें तस्नीम की, तो उन्होंने 10,810 प्वाइंट्स के साथ लिस्ट में नंबर 1 की जगह बनाई.

यह भी पढ़ेंः कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli के लिए आई गुड न्यूज, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग

तस्नीम ने पहले से बनाई थी योजना

PTI को दिए एक इंटरव्यू में तस्नीम ने कहा, ‘मैं ये नहीं कह सकती कि मैंने इसके बारे में सोचा नहीं था. पर मुझे लगता था कि मैं नंबर 1 तक नहीं पहुंच पाऊंगी क्योंकि टूर्नामेंट्स कोविड-19 के कारण अटक रहे हैं. मैंने तीन इवेंट्स जीते जिसमें बुल्गारिया, फ्रांस और बेल्जियम वाले टूर्नामेंट्स शामिल हैं. तो मैं बहुत उत्साहित हूं और खुश हूं कि आखिरकार मैं वर्ल्ड नंबर 1 बन गई. ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा पल है.’

इस तरह मिली तस्नीम को प्रेरणा

बता दें कि तस्नीम को बैडमिंटन की प्रेरण उनके पिता से मिली थी, उनका नाम इरफान मिर है. वह खुद एक बैडमिंटन कोच हैं और मेहसाना पुलिस डिपार्टमेंट में बतौर एएसआई काम कर रहे हैं. तस्नीम ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें बैडमिंटन में आगे बढ़ने की प्रेरणा पिता से मिली है, क्योंकि वह 7-8 साल की उम्र से ही अपने पिता के साथ खेलने जाती थी.

तस्नीम का छोटा भाई मोहम्मद अली मिर भी गुजरात स्टेट जूनियर चैम्पियन है और वो तस्नीम के साथ ही गुवाहाटी में ट्रेनिंग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: केएल राहुल होंगे लखनऊ के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदा

जानें उनके जीवन की खास बातें

1. बता दें कि तस्नीम देश की नंबर वन जूनियर प्लेयर अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-19 कैटेगरी में रही हैं.

2. तस्नीम अब इंडोनेशियन कोच इडविन ईरावान के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं. वह पिछले चार साल से असम बैडमिंटन अकादमी, गुवाहाटी का हिस्सा हैं.

3. 2019 में वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप रशिया में हिस्सा लिया था, लेकिन वह जीत नहीं पाई थीं. एशिया अंडर-17, अंडर-15 जूनियर चैम्पियनशिप, इंडोनेशिया में जीत हासिल की.

4. नेपाल में हुए प्रेसिडेंट जूनियर इंटरनेशन सीरीज कप 2020 में भी तस्नीम जीती थीं.

यह भी पढ़ेंः SA vs IND 1st ODI: हो जाइए तैयार, विराट कोहली आज करने वाले हैं Records की बौछार