खेल जगत के लिए इंडोनेशिया (Indonesia) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां शनिवार 1 अक्टूबर 2022 को ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में एक फुटबॉल मैच (Indonesia Football Match Tragedy) खेला गया, जिसमें भगदड़ मच गई और सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. बता दें कि ये दर्दनाक हादसा घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट में हुआ. इसमें पेरसेबाया और सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला खेला गया था. मैच में पेरसेबाया ने दो दशक में पहली बार अरेमा को मात दी.

यह भी पढ़ें: Guwahati weather: क्या भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 बारिश से धुल जाएगा?

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इस फुटबाल मुकाबले को देखने के लिए लगभग 40 हजार लोग स्टेडियम में पहुंचे थे. इस मुकाबले में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से मात दी. इसके बाद फैंस ने स्टेडियम में ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और फिर वहां भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG 7th T20I Dream11 Team Prediction: मोहम्मद रिजवान को बनाएं कप्तान, देखें आज की ड्रीम 11 टीम

ईस्ट जावा के डिप्टी गवर्नर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया था कि इस हादसे में 174 लोगों की मौत हो चुकी है. फिर बाद में ये जानकारी दी गई कि 125 लोगों की मृत्यु हुई है. कुछ लोगों की दो बार गिनती कर दी गई थी. पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए स्थिति को कंट्रोल में लाने की कोशिश की और खिलाड़ियों को सुरक्षित स्टेडियम से बाहर निकाला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेल जगत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी मैच में भगदड़ मची हो या फिर कोई हादसा हुआ हो और फैंस को जान गंवानी पड़ी हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे दुखद और दर्दनाक हादसे हो चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं कि पहले ऐसे बड़े हादसे कब और कहां हुए थे.

खेल जगत में हुए पिछले 4 बड़े और दर्दनाक हादसे

साल 1964 में एक बड़ा हादसा हुआ था. उस समय पेरू की राजधानी लीमा में ओलंपिक का क्वालिफायर मुकाबला खेला गया था. ये मैच पेरू और अर्जेंटीना के बीच में हुआ था. इस फुटबाल मुकाबले में भी भगदड़ मचने वाली घटना हुई थी और लगभग 320 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. वहीं, एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा रनआउट मामला: हर्षा भोगले के ट्वीट पर आगबबूला हुए बेन स्टोक्स, ट्विटर पर छिड़ी तीखी बहस

इसके बाद 1985 में यूरोपीयन कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में इंग्लैंड का फुटबॉल क्लब लीवरपूल और इटली का युवेंटस क्लब आमने-सामने था. इस मैच के दौरान एक दीवार गिर गई थी जिसके चलते भगदड़ मच गई. इस हादसे में 39 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. वहीं, 600 लोग घायल हो गए थे. बता दें कि ये हादसा बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुआ था.

15 अप्रैल 1989 को लीवरपूल और नॉटिंघम फॉरेस्ट के बीच एफए कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इस मुकाबले के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसके चलते लीवरपूल के 97 फैंस की मृत्यु हो गई थी.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की India Legends फिर बनी चैंपियन, लगातार दूसरी बार Road Safety Series जीती

9 मई 2001 को घाना की राजधानी अक्करा में Kumasi Asante Kotoko और Accra Hearts of Oak के बीच फुटबॉल मुकाबला खेला गया था. इस दौरान भगदड़ मच गई थी. उस समय पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे थे. उसके बाद 127 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.