विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) की शतकीय पारी की बदौलत इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने शनिवार 1 अक्टूबर को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स (Sri Lanka Legends) को हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) पर कब्ज़ा जमा लिया. रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका सभी विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 33 रन से हार गई.

यह भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा रनआउट मामला: हर्षा भोगले के ट्वीट पर आगबबूला हुए बेन स्टोक्स, ट्विटर पर छिड़ी तीखी बहस

इंडिया लेजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. ओपनर नमन ओझा ने इंडिया लेजेंड्स को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 108 रन बनाए. उनके अलावा विनय कुमार ने 21 गेंद में 36 रन की पारी खेली और युवराज सिंह ने 13 गेंद में 19 रन बनाए. इंडिया लेजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. कप्तान सचिन तेंदुलकर खाता नहीं खोल पाए. नुवान कुलसेकरा ने तीन और इशुरु उडाना ने दो विकेट चटकाए.    

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 Prize Money: 46 करोड़ रुपये है इनाम राशि, जानें किसे कितना मिलेगा

यह भी पढ़ें: Irani Cup 2022: सरफराज खान का तूफानी शतक, टेस्ट को बनाया T20, जड़े 19 चौके दो छक्के

196 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए सिर्फ ईशान जयारत्ने ही अहम पारी खेल सके. जयारत्ने ने 22 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन बनाए. महेला उडावटे ने 19 गेंद में 26 रन बनाए. जीवन मेंडिस ने 20 और असेला गुनारत्ने ने 19 रन बनाए. श्रीलंकाई टीम 18.5 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई. विनय कुमार ने बल्लेबाजी में दम दिखाने के साथ गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए. अभिमन्यु मिथुन को दो सफलताएं मिलीं. राजेश पवार, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा और यूसुफ पठान ने एक-एक विकेट चटकाया. 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? जानें सौरव गांगुली का जवाब

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लेजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 14 रन से मात दी थी. टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड लेजेंड्स भी हिस्सा ले रही थीं. इंडिया लेजेंड्स लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है.