भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में खेला गया दूसरा टी20 मैच जीतकर तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 34 रन से जीता था और 25 जून को खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे 5 विकेट से जीत मिली. दूसरे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट चटकाने के साथ नाबाद 31 रन भी बनाए.  

यह भी पढ़ें: MP vs MUM Ranji Final: रजत पाटीदार ने ठोका शतक, पहली बार चैंपियन बनने के करीब मध्य प्रदेश

दूसरे टी20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज विषमी गुणारत्ने और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. गुणारत्ने ने 45 और अट्टापट्टू ने 43 रन बनाए. हालांकि इसके बाद श्रीलंका की टीम तास के पत्तों की तरह ढह गई. 

भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दो, रेणुका सिंह, हरमनप्रीत, राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक सफलता हासिल की. हरमनप्रीत ने 3 ओवर में 12 रन देकर एक विकेट चटकाया. 

यह भी पढ़ें: IRE vs IND T20: आयरलैंड के ये 5 क्रिकेटर कर सकते हैं भारतीय टीम का कबाड़ा

128 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. 30 के स्कोर पर शेफाली 17 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद सबीनेनी मेघना भी 17 रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना ने 34 गेंद में 39 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं. श्रीलंका के लिए ओशाडी रणसिंघे और इनोका राणावीरा ने दो-दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के खिलाफ ठोका तूफानी अर्धशतक

हरमनप्रीत कौर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. 27 जून को तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम को तीन मैच की ODI सीरीज खेलनी है.