Asia Cup Hockey 2022: एशिया कप हॉकी 2022 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला सुपर-4 के अंतिम मैच में साउथ कोरिया से हुआ. ये मैच ड्रा रहा. साउथ कोरिया ने मैच को 4-4 से बराबरी पर रोक दिया. इससे मैच बराबरी तो रह गई लेकिन भारतीय टीम से बेहतर गोल औसत की वजह से कोरिया फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गया. अब हव मलेशिया के साथ फाइनल मैच खेलेगा.

यह भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I के लिए ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

मैच की बात करें तो, भारतीय हॉकी टीम ने पहला गोल दागा था. इसके बाद साउथ कोरिया ने मैच में वापसी करते हुए 2-1 से बढ़त बना ली. मैच के हॉफ तक दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था. दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किये वहीं, अंतिम क्वार्टर में किसी टीम ने गोल नहीं दागा और मैच बराबरी पर रूक गई. वहीं, अब भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए जापान के साथ भिड़ेगी.

मैच में पहला गोल नीलम संजीप ने दागा था. उन्होंने मैच के 9वें मिनट में ही पहला गोल दागा. हालांकि, 13वें मिनट में कोरिया के जेंग ने और 18वें मिनट में वू चेन ने लगातार गोल दागा. इस लगातार गोल से कोरिया 2-1 से बढ़त बनाने में कमायाब हो गया. इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर से पलटवार किया. 21वें मिनट में मनिंदर सिंह और 22 मिनट में महीश ने गोल करके टीम को 3-2 से आगे कर दिया. लेकिन 28वें मिनट में कोरिया के किम जूंग हू ने गोल करके स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः ISSF World Cup 2022: भारतीय महिला शूटिंग टीम ने जीता गोल्ड, मेडल टैली देखें

तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों ने एक-एक गोल किया. 37वें मिनट में शेष गौड़ा ने गोल करके भारतीय टीम को फिर बढ़त दिलाई. लेकिन 44वें मिनट में जूंग मांजे ने गोल करके स्कोर को फिर से 4-4 से बराबर दिया. अंतिम क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं.

सुपर-4 के 3-3 मैच के बाद भारत, मलेशिया और कोरिया तीनों के 5-5 अंक थे. लेकिन मलेशिया ने विरोधी टीम के खिलाफ 5 जबकि कोरिया ने 2 गोल अधिक किए. वहीं भारतीय टीम सिर्फ एक ही अधिक गोल कर सकी.