India vs Bangladesh 2nd Test Day 1: मीरपुर के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी कर बांग्लादेश पर दबदबा बना लिया है. भारत के तीन गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 227 पर ऑलआउट कर दिया है. जबकि भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन बना लिये हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2023 Auction live streaming TV channel and Online: जानें आईपीएल ऑक्शन 2023 फ्री में कहां और कैसे देखें?

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी कर बड़ी बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारने के बाद भी भारत में मैच के पहले दिन अपना दबदबा बनाये रखा.भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवाए 19 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के स्कोर से 208 रन पीछे है.

यह भी पढ़ेंः जयदेव उनादकट ने 12 साल पहले खेला था अपना आखिरी टेस्ट, उस मैच की प्लेइंग XI कर देगी इमोशनल

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर संतो और जाकिर हुसैन 24 और 15 रन बनाकर पवेलिय़न लौट गए हैं. हालांकि, इसके बाद मोमिनुल हक ने बांग्लादेश की पारी को थाम लिया. लेकिन दूसरी ओर से भारतीय गेंदबाजों ने एक-एक कर बल्लेबाज को पवेलियन भेजते गए. बांग्लादेश ने खेल के पहले सत्र में दो विकेट गंवा कर 82 रन बना लिए थे, लेकिन दूसरे सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरा, लेकिन लंच के बाद पहली गेंद पर ही कप्तान शाकिब अल हसन चेतेश्वर पुजारा को कैच थमा बैठे. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास भी जल्दी पवेलियन लौट गये, जबकि मोमिनुल हक एक छोर पर जमे रहे, वही दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. मोमिनुल ने मेहदी हसन मिराज के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.

यह भी पढ़ेंः रमीज राजा PCB चीफ के पद से हटाए गए, ये बने पाकिस्तान क्रिकेट के सर्वेसर्वा

गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम पहली पारी में 227 रन पर सिमट गई है. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 84 रन मोमिनुल हक ने और 26 रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाये, इसके अलावा बांग्लादेशी टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, भारत के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए. जयदेव उनादकट को दो विकेट मिले. अश्विन ने खालेद अहमद को उनादकट के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया.

यह भी पढ़ेंः Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे ने धरा रौद्र रूप, ताबड़तोड़ दोहरे शतक के साथ फॉर्म में लौटे

आखरी 5 विकेट सिर्फ 14 रन पर गिरे

बांग्लादेश के आखरी 5 विकेट सिर्फ 14 रन के अंतराल पर ही गँवा दिए और पूरी टीम 227 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था. चेतेश्वर पुजारा ने दोनों ही पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं, शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट मैच में जीतने के लिए भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा.