भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए. 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 191 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला काफी दिनों बाद चला और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा वहीं, कार्तिक ने आखिर में तूफानी पारी खेली. हालांकि, उनके बाद किसी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकला.

य़ह भी पढ़ेंः CWG 2022 INDW v AUSW: जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने चटाई धूल

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत की. लेकिन सूर्यकुमार 16 गेंद पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, इसके तुरंत बाद श्रेयस अय्यर गोल्डन डक हुए. इस बीच रोहित शर्मा ने पारी को संभाले रखा. हालांकि, 44 गेंद में 64 रन बनाकर वह होल्डर की गेंद का शिकार हो गए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके जड़े. वहीं, दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या का भी बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चला. जहां पंत 14 रन पर आउट हुए वहीं, पांड्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

यह भी पढ़ेंः Ben Stokes Documentary: स्टोक्स के करियर की तरह रोमांचक हैं फिल्म का ट्रेलर

इसके बाद रविंद्र जडेजा भी 16 रन बनाकर जोसेप की गेंद का शिकार हो गए. आखिर में दिनेश कार्तिक और अश्विन ने पारी को संभालने की कोशिश की. कार्तिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, अश्विन ने भी 13 रन की नाबाद पारी खेली. इस तरह से टीम का स्कोर 190 तक पहुंच गया.

वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेप ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाये. वहीं, ओबेद मैककॉय, जेसन होल्डर, अकील होसेन और कीमो पॉल को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ेंः Rilee Rossouw के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, दूसरा T20I साउथ अफ्रीका ने जीता

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज टीम- शमरह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन (w/c), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल