भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मोहाली मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन समाप्त हो गया है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. श्रीलंका अभी 466 रनों से पीछे है.

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का 4 मंजिला बंगला किसी शाही महल से कम नहीं, जानें खासियत

श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 71 बॉल खेलकर सिर्फ 28 रन ही बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए. लाहिरू थिरिमाने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएं. उन्होंने 60 बॉल खेलकर 17 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक चौका लगाया. पाथुम निस्सांका की बात करें तो 75 बॉल खेलकर उन्होंने 26 रन बनाए और दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक नाबाद रहे. अब तक निस्सांका 4 चौके जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत पर थाईलैंड पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

एंजेलो मैथ्यूज ने 39 बॉल खेलकर 22 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और एक चौका जड़ा. धनंज्या डी सिल्वा कुछ खास नहीं कर पाए, सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन चले गए. चरिथ असलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 12 बॉल खेलकर 1 रन बनाया और नाबाद रहे. इस तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. श्रीलंका भारत से अभी 466 रन पीछे है.

टीम इंडिया (Team India) की बात करें तो उन्होंने 129.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 574 रन बनाए थे. हनुमा विहारी ने 128 बॉल खेलकर 58 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े थे. वहीं, अपना 100वां टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रहे विराट कोहली 76 बॉल में सिर्फ 45 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए. धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 97 बॉल खेलकर 96 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 4 छक्के जड़े.

दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सबको हैरान करते हुए 228 बॉल खेलकर 175 रनों की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 3 छक्के जड़े और आखिरी तक नाबाद रहे. रविचंद्रन अश्विन ने 82 बॉल खेलकर 61 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए. मोहम्मद शमी आखिरी तक नाबाद रहे. उन्होंने 34 बॉल खेलकर 20 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े.

यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ये भारतीय क्रिकेटर, ससुर DGP तो पत्नी वकील