IND vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. ये मैच काफी रोमांचक दिखा है. जहां भारतीय पारी के शुरुआत में रोहित शर्मा मैच के दूसरे ही गेंद पर ही बोल्ड हो गए थे. हालांकि, पहली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा था. वहीं, श्रीलंका की पारी में रोहित शर्मा के इस विकेट का बदला जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर लिया है. IND vs SL मैच में श्रीलंका की पारी शुरु होते ही बुमराह ने पहली ओवर की पहली गेंद पर विकेट चटका दिया.

जसप्रीत बुमराह ने पहली ओवर की पहली गेंदद पर पथुम निसांका को आउट कर दिया. वहीं, इस ओवर में केवल दो वाइड से 2 रन आए. वहीं, जब मोहम्मद सिराज ने अपनी स्पेल शुरू की तो उन्होंने भी ओवर की पहली ही गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने का विकेट चटका दिया. हालांकि सिराज इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने चौथी गेंद पर भी सदीरा समरविक्रमा का विकेट ले लिया.

यह भी पढ़ेंः Shreyas Iyer ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फिर लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें टॉप 5 में कौन

IND vs SL मैच में गेंदबाजी में छा गए सिराज

मैच में जहां जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेने की शुरुआत की. वहीं मोहम्मद सिराज ने समां बांध दिया. सिराज ने 1.2 ओवर में 3 विकेट चटका दिये. सिराज ने जहां पहली ओवर में कुरुणारत्ने और समरविक्रमा को आउट कर दो विकेट लिये. वहीं दूसरे ओवर में कप्ता कुसल मेंडिस को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

आपको बता दें, मोहम्मद सिराज पिछले कुछ मैचों में विकेट लेने में असफल हो रहे थे. लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में जबरदस्त वापसी कर ली है. सिराज ने दो ओवर में तीन विकेट लेकर तहलका मचा दिया है.

यह भी पढ़ेंः IND vs SL: भारत ने दिया श्रीलंका को दिया 358 रन का लक्ष्य, महफिल लूट गए श्रेयस और मधुशंका

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 358 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं श्रीलंका की खराब शुरुआत ने मैच को भारत के पाले में डाल दिया है. अब श्रीलंका के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल होगा. चार ओवर में श्रीलंका के 7 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं.