IND vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. ये मचै वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने श्रीलंका खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 357 रन का स्कोर बना दिया. अब श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन की जरूरत है. वहीं, इस मैच में जहां शुभमन गिल और विराट कोहली की बल्लेबाजी का खूब हल्ला हो रहा था. वहीं बाद में आए श्रेयस अय्यर ने महफिल लूट ली. वहीं, श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने भी 5 बड़े विकेट हासिल किया.

भारत की ओर से खराब शुरुआत हुई थी. लेकिन विराट और शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों की लंबी साझेदारी चली लेकिन दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए. वहीं विराट से जो 49वें शतक की उम्मीद दी वह टूट गई. वहीं जब श्रेयस बल्लेबाजी करने आए तो ताबड़तोड़ रन बनाए. श्रेयस ने 56 गेंद में 82 रन की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 3 चौके लगाए.

यह भी पढ़ेंः Shreyas Iyer ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फिर लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें टॉप 5 में कौन

IND vs SL मैच में श्रेयस की पारी रही दमदार

टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं भारतीय टीम की ओर रोहित और शुभमन ओपनिंग करने आए थे. लेकिन रोहित शर्मा ने पहले गेंद पर चौके लगाने के बाद दूसरे गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने लंबी साझेदारी की. शुभमन ने 92 गेंदों में 92 रन की पारी खेली. वहीं, कोहली ने 94 गेंद में 88 रन की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस आए तो उन्होंने दमदार पारी खेली. श्रेयस ने 56 गेंद में 82 रन की पारी खेली. हालांकि केएल राहुल 21 रन ही बना सके. जबकि सूर्यकुमार यादव 12 रन पर आउट हो गए.रविंद्र जडेजा ने भी 35 रन की आखिर में खेली. शमी ने 2 रन और बुमराह ने 1 रन बनाए. इस तरह से टीम इंडिया 357 रन का स्कोर किया.

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli के बर्थडे के लिए मोहम्मद रिजवान ने कह दी ऐसी बात, फैंन्स हो गए खुश!

वहीं, श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में मधुशंका ने महफिल लूट ली. मधुशंका ने रोहित को आउट किया. इसके बाद लंबे वक्त तक विकेट नहीं मिला. लेकिन 35 ओवर के बाद गिल, कोहली, श्रेयस और सूर्या को आउट कर 5 विकेट हासिल किये. वहीं, चमीरा को 1 विकेट हासिल हो सका. बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया.