एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जा रहे श्रीलंका बनाम भारत दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए. श्रीलंका को टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 419 रन बनाने हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Gujarat Titans ने लॉन्च की जर्सी, नए लुक में दिखे कप्तान हार्दिक

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 68.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 303 रन बनाए थे. भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आए मयंक अग्रवाल ने 34 बॉल खेलकर 22 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए. अगर बात करें कप्तान रोहित शर्मा की तो उन्होंने 79 बॉल खेलकर 46 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सभी टीमों ने घोषित किए कप्तान, 2 को संभालेंगे विदेशी खिलाड़ी

हनुमा विहारी ने 79 बॉल खेलकर 35 रन बनाए. हनुमा ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 बॉल खेलकर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर ने 87 बॉल खेलकर 67 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके लगाए. इस तरह भारतीय टीम ने 303 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से बैटिंग करने आए लाहिरु थिरिमाने शून्य पर ही वापस पवेलियन चले गए. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 13 बाॅल खेलकर 10 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह नाबाद रहे. कुसल मेंडिस ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 26 बॉल में 16 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके जड़े. इस तरह श्रीलंका ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए. अब श्रीलंका को दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 419 रन बनाने हैं.

यह भी पढ़ें: गंभीर की ऑलटाइम Playing XI से ये खिलाड़ी बाहर, कप्तान का नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत का स्क्वाड

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका का स्क्वाड

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा

यह भी पढ़ें: प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर BCCI हुआ सख्त, IPL से पहले दिया ये बड़ा निर्देश