IND vs SL 2nd ODI, Eden Gardens Kolkata Pitch Report in Hindi: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता के आइकोनिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. गुवाहाटी में खेले गए पहले ODI में 67 रन के अंतर से जीत दर्ज कर भारत सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना चुका है. आइए दूसरे मुकाबले से पहले हम ईडन गार्डन्स की पिच के बारे में डिटेल से जान लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI Kolkata Weather Report in Hindi: भारत-श्रीलंका मुकाबले में ऐसा रहेगा कोलकाता का मौसम

बल्लेबाजी के अनुकूल, बीच के ओवरों में स्पिनर्स हावी

ईडन गार्डन्स की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतर माना जाता है. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती है. आईपीएल के मैचों में भी स्पिनरों ने यहां गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है. सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव, पीयूष चावला ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में यहां गेंदबाजी का लुप्त उठाया है. 

यह भी पढ़ें: Eden Gardens Kolkata ODI Records in Hindi: ऐसा है ईडन गार्डन्स में भारत का रिकॉर्ड, जीतेंगे सीरीज?

भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे ODI मुकाबले में टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. रनों का पीछा करना आसान है क्योंकि दूसरी पारी में ओस देखने को मिलेगी. जिसके चलते गेंदबाज गेंद को अच्छे से ग्रिप नहीं कर पाएंगे.   

ईडन गार्डन्स में अब तक 32 ODI मुकाबले (महिलाओं के मुकाबले भी शामिल) खेले गए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 और दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 रन है. इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी और भारत ने 404 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI Dream11 Prediction in Hindi: गिल को बनाएं कप्तान, देखें ईडन गार्डन्स कोलकाता की पिच रिपोर्ट

यहां खेले गए आखिरी ODI में क्या हुआ था 

ईडन गार्डन्स में खेले गए आखिरी ODI मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन के बड़े अंतर से हराया था. विराट कोहली ने 92 रन की पारी खेली थी. भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को तीन-तीन सफलताएं मिली थीं. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने भी दो-दो विकेट चटकाए थे. स्पिनर्स को यहां मदद मिलना तय है. 

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ 379 रन बनाकर आउट हुए, जानें रणजी ट्रॉफी में हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर कितना है?

ईडन गार्डन्स के रिकॉर्ड 

ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा ODI विकेट अनिल कुंबले (14) और कपिल देव (14) ने चटकाए हैं. तीसरा नंबर रवींद्र जडेजा (9) का आता है. हार्दिक पांड्या को भी यहां 5 सफलताएं मिल चुकी हैं. सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 496 रन हैं. दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (332) और तीसरे पर विराट कोहली (326) हैं. रोहित के भी 271 रन हैं. रोहित ने आईपीएल के साथ ही तीनों फॉर्मेट में इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है. 

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Century list: विराट कोहली के सभी फॉर्मेट में कुल कितने शतक हैं?