IND vs SL 1st ODI Playing XI; भारतीय क्रिकेट टीम को 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की ODI सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी करेंगे. इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की भी टीम में वापसी होगी. तीनों ही सीनियर प्लेयर टी20 सीरीज से बाहर रहे थे. जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2-1 के अंतर से जीत दर्ज की थी. स्टार खिलाड़ियों की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ेगा. 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में क्या प्लेइंग XI उतारी जाए इसके लिए कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को माथापच्ची करनी होगी.   

यह भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह ODI सीरीज से बाहर, जानें वजह

ईशान किशन बैठ सकते हैं बाहर

ईशान किशन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे ODI में दोहरी शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 131 गेंद में 210 रन बनाए थे. ये ODI क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक भी था. इसके बावजूद ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ पहले ODI में बाहर बैठना पड़ सकता है. उनसे ऊपर शुभमन गिल या केएल राहुल को तरजीह मिल सकती है. शुभमन गिल ने पिछले साल ODI क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. वह ओपनर्स की दौड़ में ईशान से ऊपर थे. लेकिन ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी खेल अपनी दावेदारी मजबूत की है. 

यह भी पढ़ेंः IND vs SL 1st ODI Guwahati Weather Report in Hindi: भारत-श्रीलंका मैच में ऐसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम

केएल राहुल लंबे समय से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय ODI टीम में खेलते आ रहे हैं. उन्हें ODI में मिडिल ऑर्डर में मौके मिल रहे थे. लेकिन श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के रहते उनका मिडिल ऑर्डर में खेल पाना मुश्किल है. ऐसे में रोहित उनसे ओपनिंग करवा सकते हैं. भारतीय टीम को ईशान किशन और केएल राहुल में से किसी एक बल्लेबाज को बतौर विकेटकीपर खिलाना ही होगा. विकेटकीपर के लिए तीसरा विकल्प स्क्वॉड में मौजूद नहीं है. संभावना यही है कि ईशान किशन को रोहित के साथ ओपनिंग का मौका मिलेगा और शुभमन-राहुल दोनों बाहर बैठेंगे.   

यह भी पढ़ें: Barsapara Cricket Stadium Guwahati ODI Record in Hindi: गुवाहाटी में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, SL की उड़ी नींद!

विराट, श्रेयस, सूर्यकुमार, हार्दिक देंगे मिडिल ऑर्डर को मजबूती

विराट कोहली नंबर तीन, श्रेयस अय्यर नंबर चार, सूर्यकुमार यादव नंबर पांच और हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. किशन के अलावा श्रेयस, सूर्यकुमार और हार्दिक तेज गति से रन बटोर सकते हैं. भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप बेहद मजबूत नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ेंः Suryakumar Yadav ने एक शतक से तोड़ डाले 5 रिकॉर्ड

स्पिन ऑलराउंडर को मिल सकती है तरजीह

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं. लेकिन हाल के प्रदर्शन को देखते हुए ऑलराउंडर स्पिन ऑप्शन अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुन्दर को मौका मिल सकता है. दोनों ही हाल में गेंद और बल्ले के साथ शानदार रहे हैं. इन दोनों को मौका मिलता है तो बल्लेबाजी मजबूत होगी. 

मलिक को सिराज और शमी के साथ मिलेगा मौका

जसप्रीत बुमराह गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ उमरान मलिक को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. अर्शदीप सिंह चौथे तेज गेंदबाजी विकल्प हैं.   

भारतीय संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st ODI Dream11 Prediction in Hindi: सूर्या को बनाएं कप्तान, देखें गुवाहाटी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.