Barsapara Cricket Stadium Guwahati Records in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका (India vs Sri Lanka 1st ODI) के खिलाफ 10 जनवरी 2023 से 3 मुकाबलों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Guwahati Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इस लेख में हम आपको (Guwahati Weather Report in Hindi) बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी (Barsapara Cricket Stadium Guwahati Records in Hindi) के रिकॉर्ड से रूबरू कराएंगे.

यह भी पढ़ेंः IND vs SL 1st ODI Guwahati Weather Report in Hindi: भारत-श्रीलंका मैच में ऐसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी रिकॉर्ड (Barsapara Cricket Stadium Guwahati Records in Hindi)

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में अब तक 1 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन हुआ है. इस क्रिकेट ग्राउंड में पहला मुकाबला 10 अक्टूबर 2017 को खेला गया था. ये एक टी20 मुकाबला था. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला हुआ था. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर 2018 को हुआ था. ये मुकाबला एक ओडीआई मुकाबला था. ये मुकाबला टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. इसके बाद तीसरा मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी 2020 को खेला जाना था. ये एक टी20 मुकाबला था, लेकिन बारिश के चलते ये मुकाबला रद्द हो गया. चौथा मुकाबला हाल ही में हुआ था. ये मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर 2022 को हुआ. इस टी20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 16 रन से जीता था.

यह भी पढ़ेंः Barsapara Cricket Stadium Guwahati Pitch Report in Hindi: बरसापारा स्टेडियम गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट देखें

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati Pitch Report in Hindi) 

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में चौकों और छक्कों की बरसात होती है. ये पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा बैटर को टीम में शामिल करें. इस मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2022 अक्टूबर में खेला गया था. इस मुकाबले में कुल 400 से ज्यादा रन बने थे. इस स्टेडियम में अब तक 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से 2 बार चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का चयन करना चाहेगी.

भारत बनाम श्रीलंका पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऐसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम (IND vs SL 1st ODI Guwahati Weather Report in Hindi)

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला 10 जनवरी 2023 यानि मंगलवार को होगा. ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच के दौरान 27 डिग्री सेल्सियस का अधिकतम तापमान और 17 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान रह सकता है. इसके अलावा थोड़ी गर्म दोपहर के बाद ठंडी स्थिति का संकेत है. पूरे दिन बारिश का कोई खतरा नहीं है. ऐसे में आप बिना किसी रूकावट के मैच का आनंद उठा सकेंगे. 

यह भी पढ़ेंः IND vs SL 1st ODI Dream11 Prediction in Hindi: सूर्या को बनाएं कप्तान, देखें गुवाहाटी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका 

पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा