Suryakumar Century: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 7 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिये.उनके बल्लेबाजी से हर को दंग रह गया. सूर्यकुमार के शॉट देखकर सभी उनके फैंन हो गए. वहीं, उन्होंने इस मैच में एतिहासिक शतक लगाकर अपने नाम 7 रिकॉर्ड दर्ज कर लिये. सूर्यकुमार यादव ने 45 गेंद में शतक ठोक डाले और टी20 इंटरनेशनल में छा गए.वहीं, श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ेंः Surya Kumar Yadav highest T20I score: सूर्यकुमार यादव का T20I में सर्वाधिक स्कोर क्या है?

आपको बता दें, सूर्यकुमार यावद ने 121 रनों की पारी में महज 26 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. वहीं, सूर्यकुमार यही नहीं रूके उन्होंने 45 गेंद में ही शतक जड़ दिया. जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाए. इस पारी में सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा रहा.वहीं, इस शतक से उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये.

यह भी पढ़ेंः SuryaKumar Yadav Net Worth: सूर्यकुमार यादव की संपत्ति जानकर खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन

सूर्या के एक शतक से 5 रिकॉर्ड

1. सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में साल 2023 में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

2. सूर्यकुमार यादव ने टी20 में 1500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.वहीं, इस मामले में उन्होंने मुशफिकुर रहीम, जेसन रॉय, लिंडल सिमंस, फाफ डु प्लेसिस, कुसल परेरा और विंडीज के दिग्गज कीरोना पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया है.सूर्या के नाम अब टी 20 इंटरनेशनल में 1578 रन हो गए हैं.

3. सूर्यकुमार टी20 में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.सूर्या 3 शतक के बाद चेक रिपब्लिक के डाविजी, न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के बाद दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए.

यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव के पहले कोच थे उनके चाचा, जानें लव स्टोरी से लेकर क्रिकेटर बनने तक की दिलचस्प कहानी

4. सूर्यकुमार भारत के दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने सबसे तेज टी20 शतक जड़ा है. उन्होंने 45 गेंद में शतक जड़ा है. जबकि रोहित शर्मा के नाम 35 गेंदों में शतक ठोकने का रिकॉर्ड है. दिलचस्प बात ये है कि रोहित और सूर्या का तेज शतक दोनों श्रीलंका के खिलाफ ही है. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में तेज शतक जड़ा था.

5.सूर्यकुमार यादव टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्या 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.