भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 212 रनों का टारगटे दिया. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में पूरा करने में सफल हो गए और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: पहले T20 मैच में इन 2 वजहों से हारी Team India, वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी चूकी

मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने हार की वजह बताई है. पंत ने कहा, ” हमने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन हम जीतने के करीब थे. हालांकि, कभी-कभी आपको विपक्ष को भी क्रेडिट देना चाहिए. डेविड मिलर और आरवीडी (रासी वैन डर डुसेन) ने शानदार बल्लेबाजी की, जब हमने बल्लेबाजी की तो स्लोअर गेंद काम कर रही थी. लेकिन दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो गया.” उन्होंने आगे कहा, “ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई.”

यह भी पढ़ें: Ind vs SA: डेविड मिलर और डूसन की तूफानी पारी से टीम इंडिया का इतिहास रचने का सपना टूटा

इस हार के साथ टीम इंडिया इतिहास रचने से चूक गया और टी20 में विजय रथ पर भी विराम लग गया. लगातार 12 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में बहुत ही खराब गेंदबाजी की. उन्होंने मिडिल ओवर्स के दौरान खूब रन लुटाए. भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए. आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन दिए. हर्षल पटेल की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका की जीत में ये एक बड़ी वजह रही.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: 725 रन से मैच जीतकर रचा इतिहास, 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा

पहली बार टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. वह गेंदबाजी में ठीक तरह से बदलाव नहीं कर सके. उन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले युजवेंद्र चहल से सिर्फ दो ही ओवर करवाए. ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के लिए चहल को ज्यादा ओवर न करवाना नुकसानदायक रहा.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के कप्तान, गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया मैसेज