मुंबई (Mumbai) ने गुरुवार 9 जून 2022 को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन उत्तराखंड (Uttarakhand) को 725 रन के बड़े अंतर से हराकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. मुंबई ने न्यू साउथ वेल्स के 92 साल पुराने शेफील्ड शील्ड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उस समय न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से मात दी थी.

यह भी पढ़ेंः Ind vs SA: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देंखे प्लेइंग इलेवन

रणजी ट्रॉफी में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का पिछला रिकॉर्ड बंगाल के नाम था. उन्होंने 1953-54 में ओडिशा को 540 रनों से मात दी थी. क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड को हराकर मुंबई सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा.

यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के कप्तान, गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया मैसेज

41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी 261 रन पर 3 विकेट खोकर घोषित की. मुंबई ने उत्तराखंड को 794 रनों का लक्ष्य दिया था. मुंबई ने पदार्पण कर रहे सुवेद पार्कर (252) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी 8 विकेट पर 647 रन पर घोषित की थी. पहली पारी में सिर्फ 114 रन पर ही उत्तराखंड ढेर हो गया और दूसरी पारी में वह महज 69 रन ही बना सके.

यह भी पढ़ेंः IND vs SA T20I: IPL में साथ मचाया धमाल, अब दोस्ती ताक पर रख एक दूसरे से भिड़ेंगे ये खिलाड़ी

मुंबई की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 15 रन देकर 3 विकेट झटके. ऑफ स्पिनर ने भी तीन-तीन विकेट हासिल किए. उत्तराखंड की तरफ से शिवम खुराना ने नाबाद 25 रन बनाए और कुणाल चंदेला ने 21 रनों की पारी खेली. उत्तराखंड के 5 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो खाता खोलने में भी नाकाम रहे. इसके अलावा पार्कर को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

यह भी पढ़ेंः Team India का मिस्ट्री गेंदबाज अचानक कहां चला गया, 7 तरह की फेंकता है गेंद