भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला में भारत ने 3-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया. इस जीत के साथ भारत के अब 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं. हरमनप्रीत सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ भारत के सात अंक हो गए हैं. टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना अब पक्का हो गया है.

यह भी पढ़ें: विवाद के बाद फ्लाइट में विराट कोहली की मस्ती, ईशांत शर्मा के बैग खोलते ही लिए मजे, देंखे वीडियो

भारत के लिए पहला गोल पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने दागा. पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल कर भारतीय टीम को लीड दिलाई. दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम के फारवर्ड लगातार पाकिस्तानी पोस्ट पर अटैक करते रहे, हालांकि पाकिस्तानी गोलकीपर अली अमजद ने शानदार बचाव करते हुए भारतीय टीम को ज्यादा लीड लेने से रोके रखा. भारत पहले क्वार्टर में भी दो और गोल कर सकता था, लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर अली अमजद ने दो शानदार बचाव किए.

यह भी पढ़ें: बादाम और किशमिश भिगोकर खाने से मिलेंगे ये 5 चमत्कारी फायदे

बुधवार को बांग्लादेश को 9-0 से हराने के बाद भारत बढ़े हुए हौसले के साथ उतरा था. उसने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की. उसके लिए पहला गोल मनप्रीत सिंह ने दागा. उन्होंने यह गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर लगाया. भारत को इस बीच हालांकि कई मौके मिले लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल पाया. पहला क्वॉर्टर इसी स्कोर पर खत्म हुआ. पहले गोल के बाद टीम इंडिया का जश्न देखने लायक था.