भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 27 नवंबर 2022 को खेला जाना है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मुकाबला हैमिल्टन के सेडाॅन पार्क में आयोजित होना है. आपको मालूम हो कि पहले मुकाबले में टीम इंडिया को केवल टीम के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी. टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मुकाबले को जीतना पड़ेगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Where to Watch on TV: भारत-न्यूजीलैंड मैच किस चैनल पर आएगा, ऑनलाइन कहां देखें

कैसा रहेगा हैमिल्टन का मौसम?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेमिल्टन का मौसम चिंता का सबब हो सकता है. Accuweather की मानें तो हैमिल्टन में रविवार की सुबह भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही बारिश कम हो जाएगी. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. इसके बाद आकाश में बादल छाए रहने की उम्मीद है. ऐसे में कम ओवरों का मुकाबला हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘अगर भारत Asia Cup के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो हम भी…’, रमीज राजा ने BCCI को धमकाया

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार के दिन हैमिल्टन में 91 प्रतिशत बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तापमान के 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सेडाॅन पार्क की सबसे अच्छी बात ये है कि इसका ड्रेनेज सिस्टम काफी हाई-टेक है या नहीं कि बारिश के बंद होने के कुछ देर बाद ही खेल को शुरू किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI Dream11 team prediction: वाशिंगटन सुंदर को बनाएं कप्तान, देखें ड्रीम 11 टीम

पिच रिपोर्ट के बारे में जानें

सेडाॅन पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है. बता दें कि यहां पर एवरेज ओडीआई स्कोर 240 रन है. बता दें कि हैमिल्टन में हुए आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन ठोक डाले थे. भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में भी इसी तरह हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद जताई जा रही है.