IND vs NZ 2nd ODI Dream11 team prediction; भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI मुकाबला रविवार 27 नवंबर को खेला जाना है. ये मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क (Seddon Park, Hamilton) में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. पहला ODI हारने के बाद भारत सीरीज में 1-0 से पिछड़ गया है. आइए दूसरे ODI की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘अगर भारत Asia Cup के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो हम भी…’, रमीज राजा ने BCCI को धमकाया

वाशिंगटन सुंदर को बनाएं कप्तान

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले ODI में अच्छी बल्लेबाजी की थी. साथ ही वह गेंद के साथ भी शानदार रहे थे. हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके बावजूद वह विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं और हेमिल्टन में कुछ विकेट चटकाने के साथ बल्लेबाजी आने पर तेज गति से रन भी बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने बना डाला ये गजब का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

श्रेयस अय्यर को बनाएं उपकप्तान

श्रेयस अय्यर ODI क्रिकेट में बेहद शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उन्हें उपकप्तान बनाना एक अच्छा विकल्प रहेगा. पिछले मैच में भी उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी. पिछले 10 मैच की 9 पारी में वो 5 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेल चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के बाद टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं ये 2 दिग्गज, अंदाज है सबसे निराला

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम 11 टीम (IND vs NZ 2nd ODI Dream11 team)

विकेटकीपर- टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे 

बल्लेबाज- शिखर धवन, केन विलियमसन, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, ग्लेन फिलिप्स

ऑलराउंडर – वाशिंगटन सुंदर (कप्तान)

गेंदबाज – टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, उमरान मलिक

संभावित प्लेइंग XI (IND vs NZ 2nd ODI probable playing XI)

दोनों टीमों के बिना किसी बदलाव के उतरने की उम्मीद है. 

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन. 

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

पहले ODI में भारत को मिली हार

पहले ODI मुकाबले में भारतीय टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर टॉम लैथम के नाबाद 145 और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. तीन मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है.  

स्क्वॉड

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम. 

भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर.