भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल भी उत्पन्न होता है कि टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन सा खिलाड़ी टीम की कमान संभाल सकता है. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा इस समय 35 वर्ष के हैं और आने वाले दिनों में हो सकता है कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम (Indian Test Cricket Team) को एक नए कप्तान की आवश्यकता पड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया में इस समय ऐसे 2 खिलाड़ी हैं जो टेस्ट टीम के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं.

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ: पहले वनडे में न्यूजीलैंड की जीत, विलियमसन-लैथम की तूफानी बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी पस्त

1. जसप्रीत बुमराह

रोहित शर्मा की जगह पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह इस समय 28 वर्ष के हैं और उनके पास टीम इंडिया को आगे ले जाने के लिए अभी काफी समय है. जैसा कि आप को भी मालूम होगा कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें टेस्ट कप्तानी दी जाती है तो वे टीम इंडिया की किस्मत बदल सकते हैं. अगर भारतीय टीम हर फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान बनाना चाहती है तो रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बरकरार रखते हुए जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक 30 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 128 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: Washington Sundar के आंकड़े, उम्र, शिक्षा और परिवार के बारे में जानें

2. रवींद्र जडेजा

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं. वहीं, टेस्ट में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. रवींद्र जडेजा की फिटनेस को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2523 रन बनाए और 242 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: Ind vs NZ ODI: पहला वनडे मैच में अर्शदीप और उमरान को वनडे डेब्यू करने का मिला मौका