India vs England, 2nd Semi-Final; टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं. भारत ने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान कब और किस-किस वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा, रिकॉर्ड देख रह जाएंगे दंग!

इंग्लैंड ने किए दो बदलाव 

इंग्लैंड की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं. डेविड मलान और मार्क वुड चोट के चलते प्लेइंग XI से बाहर हुए हैं. उनकी जगह फिलिप साल्ट और क्रिस जॉर्डन की टीम में एंट्री हुई है. 

भारत प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

इंग्लैंड प्लेइंग XI: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद. 

टॉस हारते ही भारत का फाइनल में पहुंचना हुआ पक्का 

एडिलेड ओवल में खेले गए पिछले 11 T20I मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इस पैटर्न को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना पक्का हो गया है. एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने साल में 1000 T20I रन पूरे किए, देखें ताबड़तोड़ पारी से बने 5 रिकॉर्ड

इसके साथ ही मार्क वुड की गैरमौजूदगी से भी भारतीय टीम को बड़ा फायदा हुआ है. मार्क वुड अब तक टूर्नामेंट में अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं. वुड ने अब तक 4 मैच में 12.00 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं.  

T20I में भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड (T20I Head to Head)

T20I में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने जहां दो वहीं इंग्लैंड ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. भारत ने इसी साल इंग्लैंड को तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है.