टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना रखी है. यानी ये भी कह सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ये T20 सीरीज जीत ली है और आज वह इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, Virat Kohli भी पिछड़े

भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने रीस टॉपली और फिलिप साॅल्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने चार बदलाव किए हैं. रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, अवेश खान और श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: लंदन की सड़कों पर बेटी-पत्नी के साथ जमकर नाचे सौरव गांगुली

टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में इंडिया ने दो मुकाबले जीत लिए हैं. पहला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 रनों से जीता. वहीं, दूसरा मुकाबले मैं उन्होंने इंग्लैंड को 49 रनों से धूल चटाई.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रन पर ही ऑल आउट हो गई और मुकाबला हार गई. वहीं, दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में सिर्फ 121 रन ही बना पाई और ऑल आउट हो गई.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: इंडियन फैंस को ‘पाकी’ कहने और बदतमीजी करने वाला शख्स गिरफ्तार

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. इस मुकाबले में टीम इंडिया चाहेगी कि वह इसे जीतकर टी-20 सीरीज में इंग्लैंड का सफाया कर दें. दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेगी. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: पिछली 10 T20I पारियों में विराट कोहली: 5 अर्धशतक, तीन बार 70 से अधिक रन

टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, अवेश खान, उमरान मलिक और रवि बिश्नोई

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्क्वाड

जेसन रॉय, जोस बटलर (w/c), डेविड मालन, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रीस टॉपली, रिचर्ड ग्लीसन