भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) शुक्रवार (8 जुलाई) को 50 वर्ष के हो गए. उन्होंने अपना जन्मदिन लंदन में मनाया. उनके के जन्मदिन सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: इंडियन फैंस को ‘पाकी’ कहने और बदतमीजी करने वाला शख्स गिरफ्तार

सौरव गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अब सौरव गांगुली का एक वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन पर लंदन की सड़कों में डांस करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में गांगुली ने लंदन की सड़कों पर आधी रात में बेटी सना, पत्नी डोना और दोस्तों के साथ डांस किया. फैन्स गांगुली के नए अवतार को देखकर बहुत खुश हुए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के सफल कप्तानों में से गांगुली एक रहे हैं. गांगुली की कप्तानी में हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों का करियर आगे बढ़ा था.

यह भी पढ़ें: पिछली 10 T20I पारियों में विराट कोहली: 5 अर्धशतक, तीन बार 70 से अधिक रन

तेंदुलकर ने ताजा की कुछ यादें

सौरव गांगुली ने पहली बार भारत के लिए 1992 में खेला और फिर 1996 में वापसी की. उस दौरान मोबाइल फोन नहीं थे. लेकिन सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहे. तेंदुलकर ने कहा, “1991 के दौरे पर हम एक रूम रहते थे और एक दूसरे के साथ बहुत मौज-मस्ती करते थे. हम अंडर 15 दिनों से एक दूसरे को जानते थे. तो आपसी तालमेल बढ़िया था. उसके बाद भी हम एक दूसरे से मिले. लेकिन उस समय मोबाइल फोन नहीं थे. हम लगातार संपर्क में नहीं रहे. इसके बावजूद भी हमारी दोस्ती कायम थी.”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया 6 साल बाद कर सकती है जिम्बाब्वे दौरा, शेड्यूल आया सामने

उन्होंने आगे कहा, “इंदौर में अंडर 15 शिविर में हमने एक साथ अधिक समय बिताया और एक दूसरे को जाना. उसी समय से हमारी दोस्ती की शुरूआत हुई.” तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने कैसे केदार गोडबोले और जतिन परांजपे (वासु के बेटे) ने गांगुली के कमरे में पानी उड़ेला था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का बकरा हुआ चोरी, लाख रूपए थी कीमत

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे ध्यान है कि दोपहर के समय सौरव सो रहा था. केदार,जतिन और मैने उसके रूम में पानी भर दिया, जब वह उठा तो उसे कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ. सौरव के सूटकेस में से पानी बह रहा था. फिर बाद में उसे पता चला कि यह हमारी खुराफात है. हम एक दूसरे से इसी तरह से मजाक किया करते थे.”