टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर 2022 को दोपहर 1:30 बजे शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. बता दें कि यह मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाने वाला है. जानकारी के लिए बता दें कि अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह निश्चित हो जाएगी. वर्तमान स्तिथि में भारत, ग्रुप 2 की प्वाइंट्स टेबल में 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ जीत होने पर भारत के 6 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में जगह भी पक्की हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: 20 World Cup 2022 Points Table Super 12: सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 12 टीमों में भिड़ंत, देखें अंक तालिका

पंत या कार्तिक कौन खेलेगा बांग्लादेश के खिलाफ मैच

बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच राहुल द्रविड़ से पूछा गया कि 2 नवंबर 2022 को होने वाले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया जाएगा या फिर ऋषभ पंत को, तो इस पर उनका जवाब सुनकर हर कोई वहां हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस में बरकरार, देखें ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल

कोच द्रविड़ ने खिलाड़ी की फिटनेस पर अंतिम फैसला लेने की कही बात 

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की फिटनेस देखने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच खेलना है या नहीं. दरअसल, हालही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान दिनेश कार्तिक को चोट लग गयी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.  

यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है? साउथ अफ्रीका और भारत की भी स्थिति जानें

मैच में खिलाड़ियों के खेलने को लेकर संदेह 

आपको बता दें कि कार्तिक के चोटिल होने के बाद, दक्षिण अफ्रीका की शेष पारी में ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. अब ऐसे में कार्तिक और ऋषभ में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया. फिलहाल द्रविड़ की तरफ से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है, तो यह बात अंतिम फैसले के बाद ही पता चल सकेगी.  ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को अंतिम फैसले तक का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: Team India Schedule 2022: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया के मैचों का पूरा शेड्यूल देखें

बेहतर ढंग से कीपिंग करते दिखे कार्तिक

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कार्तिक को लेकर बड़ा संदेह पैदा हो गया है. दरअसल, कार्तिक के चोटिल होने वाली बात के बाद में द्रविड़ ने कहा कि,’कुछ इलाज के बाद कार्तिक आज बेहतर ढंग से कीपिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह ट्रेनिंग पर आए हैं और हम उनका आकलन कर रहे हैं.’ द्रविड़ ने कहा, ‘आज अच्छे अभ्यास सत्र के बाद हम कल देखेंगे कि उनकी फिटनेस कैसी रहती है.’ अब ऐसे में यह तो तय है कि मैच के दिन उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद ही फैसला निकल कर सामने आएगा.