क्रिकेट (Cricket) फैन्स को 26 सितंबर यानी सोमवार को 2 बजे का बेसब्री से इंतजार था क्योंकि दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़ा ऐलान करने वाले थे. हालांकि, यह उत्साह जल्द ही कम हो गया क्योंकि यह कैडबरी की ओरियो (Oreo) कुकीज़ का विज्ञापन (Advertisement) था. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कई लोगों ने धोनी के संन्यास को लेकर कयास लगाए. धोनी के फैन्स ने राहत की सांस ली जब इसे ओरियो के लिए एक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के रूप में लाया गया.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और केएल राहुल में कौन है T20I का बेहतर ओपनर? देखें आंकड़े

विश्व कप और ओरियो बिस्कुट का कनेक्शन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक पत्रकार ने धोनी को मंच पर आमंत्रित किया और उन्हें बताया कि भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था, जब बिस्कुट ब्रांड लॉन्च किया गया था. इस पर भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि चूंकि इस साल विश्व कप है, वह एक बार फिर ब्रांड लॉन्च कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कट्टरपंथियों के निशाने पर बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास, मिली धर्म परिवर्तन कराने की सलाह

गौतम गंभीर के विडियो के बाद शुरू हुआ बवाल 

इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोमवार को अपनी बेटियों और कुत्तों के साथ खेलते हुए एक मनमोहक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. गौतम गंभीर को अपने एक कुत्ते को ओरियो के नाम से पुकारते हुए दिख रहे हैं.

गंभीर ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया सोशल मीडिया पर जमकर बवाल शुरू हो गया. यूजर्स ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया कि गंभीर ने इस वीडियो के जरिए धोनी पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें: मार्क वॉ ने चुने T20I के 5 बेस्ट क्रिकेटर, जसप्रीत बुमराह को दिया पहला नंबर

भिड़ गए धोनी और गंभीर के फैन्स

हालांकि, गंभीर ने वीडियो या पोस्ट को शेयर करते हुए कहीं भी ऐसा कोई जिक्र नहीं किया है. एक यूजर ने युवराज सिंह की फोटो भी शेयर करते हुए लिखा, ‘वह सोचता है कि हमने किसी बिस्कुट की वजह से वर्ल्ड कप जीता है. धोनी को शर्म आनी चाहिए.’

यह भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा को मिला मुथैया मुरलीधरन का सपोर्ट, Mankading पर कही ये बड़ी बात

जबकि धोनी के फैन ने इसका बचाव भी किया. माही के एक फैन ने ट्वीट किया, ‘गंभीर का ये पोस्ट डॉटर्स डे पर था…धोनी के लिए नहीं. यह नाम बहुत ही आम है, जो कुत्ते के लिए रखा जाता है. ,