टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ तीसरे व आखिरी ODI के लिए प्लेइंग-XI में वापसी लगभग तय हो गई है. तीसरा ODI 11 फरवरी को 1:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाना है. पहले ODI में जहां ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी. वहीं, दूसरे ODI में एक्सपेरिमेंट के तौर पर ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे थे. दूसरे ODI में लौटकर उपकप्तान केएल राहुल ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उनकी पोजीशन में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए. 

दो फरवरी को भारतीय टीम के तीन मुख्य खिलाड़ी- शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ कोविड से संक्रमित पाए गए थे. वहीं, स्टैंड बाय खिलाड़ी नवदीप सैनी भी संक्रमित थे. दूसरे ODI से पहले श्रेयस अय्यर और शिखर धवन टीम से जुड़ गए थे, लेकिन सही से एक भी ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं लेने के चलते दोनों को प्लेइंग-XI से बाहर रखा गया था. तीसरे ODI के लिए दोनों तैयार हैं.  

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने पहली 6 ODI पारियों में ही रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

तीसरे ODI में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे, जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी पारी खेलना चाहेंगे. नंबर 4 पर केएल राहुल और उनके बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वाशिंगटन सुंदर बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं. तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलने की उम्मीद है. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक स्पिनर को मौका मिल सकता है.  

यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ में कही रोहित शर्मा की इस बात से बुमराह नाराज हो जाएंगे

कौन से तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

दीपक हूडा का तीसरे ODI में बाहर बैठना लगभग पक्का है. एमएस धोनी के चहेते शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में ख़ास प्रदर्शन ना कर पाने के चलते दीपक चाहर के लिए जगह बना सकते हैं. वहीं, विराट के फेवरेट युजवेंद्र चहल को तीसरे ODI में आराम देकर कुलदीप यादव को एक मौका दिया जा सकता है. सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया तीसरे ODI में कई बदलाव का जोखिम उठा सकती है. 

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा. 

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग-XI: ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के U19 क्रिकेटर्स को कितनी सैलरी मिलती है? सीनियर टीम से बस इतनी कम

टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर ODI सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम ने पहला ODI मुकाबला 6 विकेट के अंतर से जीता था. तीन मैच की ODI सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में ही 11 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैच की टी20 सीरीज कोलकाता में खेली जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः ऐसे तो रवींद्र जडेजा की जगह खा जाएगा टीम इंडिया का ये ऑलराउंडर