भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी ब्रेक तक चार विकेट पर 154 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी इंग्लैंड से 424 रन पीछे है. टी ब्रेक पर चेतेश्वर पुजारा 53 और ऋषभ पंत 54 रन पर खेल रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाली चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की जोड़ी ने एक बार फिर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. दोनों के बीच अबतक 87 गेंद में 81 रन की साझेदारी हो चुकी है. पंत ने पारी की शुरुआत से आक्रामक रवैया अपनाते हुए 44 गेंद में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: जो रूट के दोहरे शतक के बाद फ्लिंटॉफ ने अमिताभ बच्चन के 5 साल पुराने ट्वीट का दिया जवाब

वहीं दूसरी तरफ शांतचित चेतेश्वर पुजारा ने ये सुनिश्चित किया कि विराट कोहोली और अजिंक्य रहाणे के बाद टीम इंडिया कोई और विकेट न खोए. पुजारा ने अपने 53 रन के लिए 111 गेंदें खेलीं. 

बता दें कि भारत ने महज 73 रन पर 4 विकेट खो दिए थे तब आइस जैसे पुजारा और फायर जैसे ऋषभ पंत ने टीम को मुश्किल से निकाला. 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई विकराल बाढ़, जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर