भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच के बीच सोशल मीडिया पर रोमांच पैदा हो गया है. मैदान में एक ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नए रिकॉर्ड बना रहे हैं तो दूसरी ओर ट्विटर पर बयानबाजी शुरू गई है. जो रूट के दोहरे शतक की सभी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों में भी जोश भर गया है.

इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फ्लिंटॉफ ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 5 साल पुराने ट्वीट का जवाब दिया है.

जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में तोड़े कई रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

दरअसल, साल 2016 में इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैंचों की सीरीज हुई थी. ये सीरीज भारत में खेली गई थी और भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से सीरीज को हराया था. उस वक्त अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम की जीत पर ट्वीट किया था.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में विराट कोहली, जो रूट और फ्लिंटॉफ को टैग कर लिखा था कौन रूट? जड़ से उखाड़ देंगे रूट को.

अब 5 साल बाद उसी ट्वीट का जवाब फ्लिंटॉफ ने जो रूट के दोहरे शतक के बाद दिया है. जो रूट ने चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 218 रन की पारी खेली है.

वहीं, उनके ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने लिखा इस ट्वीट को खोजकर आपने अच्छा काम किया. वहीं फ्लिंटॉफ ने कहा, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, मैनें इसे मनोंरजक पाया और उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन को भी वैसा ही लगेगा.

रतन टाटा को भारत रत्न से सम्मानित करने वाले कैंपन को लेकर टाटा ने खुद दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बंद करें’