Team India for last Two Tests against England announced; इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के तीसरे व चौथे मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. चयनकर्ताओं ने मौजूदा टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) फिटनेस साबित करने के बाद टीम के साथ अहमदाबाद में जुड़ेंगे. वहीं, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज़ कर दिए जाएंगे. 

तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है. तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से जबकि चौथा व आखिरी मैच 4 मार्च से खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाने वालों ये आंकड़े देख लो पहले, धोनी से कहीं बेहतर हैं

चयन समिति ने पांच नेट गेंदबाज भी चुने हैं और दो खिलाड़ियों को स्टैंड-बाय पर रखा है. बचे हुए दो टेस्ट के लिए चार तेज गेंदबाज अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर और सौरभ कुमार नेट गेंदबाज हैं. वहीं कृष्णप्पा गौतम एक स्पिन नेट गेंदबाज होंगे. केएस भरत और राहुल चाहर स्टैंड-बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहेंगे. 

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम और प्रियांक पांचाल को रिलीज़ कर दिया गया है. 

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम- 

विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज. 

उमेश फिटनेस साबित करने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें: South Africa के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास