जब आप अपनी फील्ड में टॉप पर होते हैं तो लोग आपसे विफलता की उम्मीद नहीं रखते. आपकी हर गलती पर सवाल किए जाते हैं. ऐसा ही हो रहा है क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले विराट कोहली के साथ. टेस्ट क्रिकेट में विराट सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं, चाहे स्वदेश में या विदेश में. इसके बावजूद बार-बार एक भी मैच हारने पर फैंस को अजिंक्य रहाणे में बेहतर कप्तान नजर आने लगता है. 

ऐसा अक्सर होता आया है, हर सचिन का एक द्रविड़ होता है. जब भी कोई बेस्ट माना जाने लगता है तब सेकेंड बेस्ट में कुछ लोगों को ज्यादा खूबियां नजर आने लगती हैं और बेस्ट में सबकुछ गलत. जैसे सचिन को खुद के लिए खेलने वाला कहना. अब विराट के बल्ले पर सवाल नहीं किया जा सकता तो उनकी कप्तानी को निशाना बनाना आसान है. जिंदगी में सबसे अहम पल ‘पिता बनने’ के लिए टीम को छोड़ने पर भी कोसा जाता है. 

ये भी पढ़ें: IND v ENG: टीम इंडिया के वो चार खिलाड़ी जिन्होंने Chennai में अंग्रेजों को पटक दिया!

तो आइए ‘विराट कोहली टेस्ट में कैसे कप्तान हैं?’ इस डिबेट को आंकड़ों की मदद से खत्म कर देते हैं (धोनी को हम अच्छी कप्तानी का पैमाना मानते हुए, इसलिए विराट से उनके आंकड़ों से तुलना कर रहे हैं.)- 

धोनी vs कोहली बतौर टेस्ट कप्तान- 

विराट कोहली ने अभी तक 58 टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है. जिसमें से टीम ने 34 टेस्ट जीते हैं, 14 हारे हैं और 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. साथ ही विराट कोहली का विनिंग परसेंटेज 58.62 है. 

धोनी की बात करें तो उन्होंने 60 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इनमें से 27 उन्होंने जीते हैं, 18 हारे हैं और 15 ड्रॉ रहे हैं. धोनी का विनिंग परसेंटेज 45 है. 

धोनी vs कोहली बतौर टेस्ट कप्तान भारत में- 

कोहली ने भारत में 28 टेस्ट में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 21 जीते हैं, सिर्फ दो मैच हारे हैं और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं.

दूसरी ओर, धोनी ने 30 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है, उन्होंने भी 21 टेस्ट जीते हैं, लेकिन तीन हारे और छह ड्रॉ खेले हैं. 

धोनी vs कोहली बतौर टेस्ट कप्तान विदेश में- 

विराट कोहली ने विदेश में 30 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इसमें से उन्होंने 13 जीते हैं, 12 हारे हैं और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. 

वहीं धोनी ने विदेश में 28 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की है. इसमें से धोनी के अगुवाई में टीम ने सिर्फ 6 टेस्ट जीते हैं, 15 हारे हैं और 9 मैच ड्रॉ खेले हैं. 

हमने दोनों के कुल टेस्ट, भारत में टेस्ट और विदेश में टेस्ट के आंकड़ों की तुलना की और ये पाया कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया घर और बाहर दोनों जगह बेहतर साबित हुई है. 

ये भी पढ़ें: मोईन अली ने 8 विकेट झटके, ताबड़तोड़ छक्के बरसाए, फिर भी ENG ने अगले दो टेस्ट के लिए बाहर बैठा दिया

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली का विनिंग परसेंटेज (कम से कम 30 मुकाबले) सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दो कप्तान- रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ से कम है. 

ये भी पढ़ें: रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर इंडिया में मचा बवाल, गले में भगवान गणेश का पेंडेंट बना वजह