भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए न्याय मांग की है. लेकिन ‘मिस्टर डिपेंडेबल’ पुजारा के साथ क्या अन्याय हो गया है, जो पूर्व क्रिकेटर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. 

दरअसल, हुआ ये कि भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में पुजारा बेहद ही दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हो गए. इसके तुरंत बाद ही आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो टैग ही इस्तेमाल किए. #JusticeForPujara #IndvEng

बता दें कि टीम इंडिया के महज 73 रन पर 4 विकेट गिर गए थे, इसके बाद पुजारा और ऋषभ पंत ने मिलकर 119 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. लेकिन 73 रन के निजी स्कोर पर पुजारा ने डॉम बेस की शॉर्ट गेंद पर पुल करने का प्रयास किया, जोकि शॉर्ट लेग (बैट पैड) पर खड़े फील्डर की पीठ से टकराकर हवा में चली गई और उसे फॉरवर्ड स्क्वायर लेग के फील्डर ने कैच कर लिया. 

ऐसे आउट हुए पुजारा- 

पुजारा ने 143 गेंद में 73 रन बनाए. वहीं पंत ने 88 गेंद में 91 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: 7 फरवरी, 1999: वो दिन जब PAK के खिलाफ 1, 2, 3, 4 करके सभी 10 विकेट झटक ले गए थे अनिल कुंबले

ये भी पढ़ें: IND v ENG: फिर ‘आइस एंड फायर’ ने किया कमाल, ऋषभ पंत ने टेस्ट को T20 में तब्दील किया