मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 21वां मैच सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया.इस मुकाबले में हैदराबाद ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. इसके अलावा ये गुजरात की इस सीजन की पहली हार है. हैदराबाद ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया. 163 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद ने धीमी शुरुआत की. अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन ने पहले विकेट के लिए 64 रन बनाए. अभिषेक इस दौरान 42 रन बना कर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: SRH vs GT: हैदराबाद ने गुजरात के विजयरथ को रोका, 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने आईपीएल में एक खास उपलब्धि अपने दर्ज कर ली है. पांड्या ने आईपीएल में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है. हार्दिक आईपीएल में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2022 में बना दिया गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पांड्या से तेज कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है. इस तरह हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से आईपीएल में इतिहास रचा है. पंड्या 1046 गेंद खेलकर 100 छक्कों के आंकड़े तक पहुंच गए है. भारतीय खिलाड़ियों में इसके बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है, जिन्होंने 1224 गेंद खेलकर यह मुकाम हासिल किया था.आइपीएल हार्दिक पांड्या ने इस लीग में उन्होंने अपना 100वां छक्का 1046वें गेंद पर लगाया.

यह भी पढ़ें: Dipika Pallikal ने World Squash में जीते दो गोल्ड, पति ने IPL में मचाया है गर्दा

रसेल-गेल के बाद सबसे तेज

कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 657 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया था. वहीं, क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 943 गेंद खेलकर इस आंकड़े तक पहुंचे थे. मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड (1094) चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल (1118) पांचवें नंबर पर हैं.

हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में 42 गेंदों में 50 रनों पर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्के लगाए. उनके अलावा युवा बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर ने पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 21 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या से हुई बड़ी गलती, गुजरात टाइटंस ने दो पॉइंट्स गंवाए