भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने ग्लासगो में डब्ल्यूएसएफ विश्व डबल्स चैंपियनशिप (WSF World doubles championships) में महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया. पिछले साल अक्टूबर में दो जुड़वा बच्चों कबीर और जियान को जन्म देने के बाद वापसी कर रहीं दीपिका पल्लीकल ने ये कमाल का प्रदर्शन किया है. दीपिका के पति दिनेश कार्तिक भी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी हैं, वह क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास की इकलौती टीम जिसे कोई नहीं हरा सका है

दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त सारा-जेन पेरी/एलिसन वाटर्स को 2-1 से हराकर स्क्वैश वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप का महिला डबल्स खिताब जीता. 

अक्टूबर 2018 के बाद से अपना पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेल रहीं दीपिका ने पहली बार सौरव घोषाल के साथ मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता. दोनों ने मिलकर इंग्लैंड की एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स की जोड़ी को 11-6, 11-8 से हराया. डेढ़ घंटे बाद, दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की सारा जेन पेरी और वाटर्स पर 11-9, 4-11, 11-8 से जीत दर्ज कर विमेंस डबल्स का खिताब अपने नाम किया. 

यह भी पढ़ें: 62, 99, 66, 82 और 51 रन: KKR पर ‘काल’ बनकर टूटता है DC का ये बल्लेबाज

अक्टूबर में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद दीपिका ने दिसंबर में चेन्नई के आईएसए में जोशना और घोषाल के साथ प्रशिक्षण शुरू किया था. दीपिका और जोशना ने 2014 में इतिहास रचा था जब उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में महिला डबल्स का स्वर्ण पदक जीता था. दीपिका और जोशना ने 2017 में वर्ल्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता था. 

दीपिका पल्लीकल के पति दिनेश कार्तिक भी इस समय काफी चर्चा में हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने बतौर फिनिशर कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और अपनी टीम बैंगलोर को मैच जिताए हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: स्पॉट हुई एक और Mystery Girl, लोगों ने इंस्टाग्राम पर खोज निकाला