कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की दूसरी हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उसे 44 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. दिल्ली की इस जीत में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बड़ा हाथ रहा. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Kuldeep Sen?

पृथ्वी शॉ ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में महज 29 गेंद में 7 चौकों कर 2 छक्कों के साथ 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता के सामने 216 रन का बड़ा टारगेट रखा, जोकि जीत के लिए काफी रहा. 

पृथ्वी की KKR के खिलाफ 7 पारी में पांचवीं फिफ्टी

पृथ्वी शॉ का ये कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांचवां अर्धशतक था. पृथ्वी ने अब तक कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 7 पारियां खेली हैं और इसमें से 5 बार वह अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं. पृथ्वी की KKR के खिलाफ सभी 7 पारियां इस प्रकार हैं- 62, 99, 14, 66, 82, 18 और 51 रन. 

यह भी पढ़ें: KKR vs DC: दिल्ली ने 44 रनों से जीता मैच, श्रेयस का अर्धशतक नहीं आया काम

शॉ के नाम एक और रिकॉर्ड

इसके अलावा पृथ्वी शॉ पॉवरप्ले ओवर में दिल्ली कैपिटल्स (या दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए 1000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने. सिर्फ वीरेंद्र सहवाग के दिल्ली के लिए पॉवरप्ले में शॉ से ज्यादा रन हैं. 

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार को हुए मैच में जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स 4 में से दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 में से तीन मैच जीतकर 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स 4 मैच में 6 अंक और सबसे अच्छे नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है.  

यह भी पढ़ें: राहुल तेवतिया ने जो किया वो MS Dhoni पहले कर चुके हैं, VIDEO देखिए