हार्दिक पांड्या खुद भी और उनकी टीम गुजरात टाइटंस भी आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखा रही है. लकिन सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कप्तान हार्दिक से हुई गलती के चलते गुजरात टाइटंस को पहली हार का सामना करना पड़ा. इस गलती का फायदा सनराइजर्स ने बखूबी उठाया और सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की.  

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने हार्दिक पांड्या

दरअसल, सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन पारी की पहले ही ओवर में आउट थे. ओपनिंग करने उतरे विलियमसन चौथी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट थे. मोहम्मद शमी की गेंद विलियमसन के पैड पर टकराई थी. शमी और कीपर मैथ्यू वेड ने जोरदार अपील भी की, लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. ऐसा लग रहा था कि गेंद पैड से टकराने से पहले बल्ले का अंदरूनी किनारा ले चुकी थी.

ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या को रिव्यू लेने पर फैसला करना था. मैथ्यू वेड ने उन्हें रिव्यू के लिए मनाने की कोशिश भी की. लेकिन पांड्या सहमत नहीं हुए. तब विलियमसन महज दो रन बनाकर खेल रहे थे. अगले ओवर में बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद स्टंप पर लग रही थी और उसने विलियमसन के बल्ले का किनारा भी नहीं लिया था. 

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने IPL 2022 में बना दिया गेंदबाजी का शर्मनाक रिकॉर्ड

अगर विलियमसन तब आउट दिए गए होते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता और गुजरात टाइटंस को दो महत्वपूर्ण अंक न गंवाने पड़ते. विलियमसन ने 46 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 57 रन बनाए. उन्होंने के छोर संभाले रखा और इसके चलते टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. 

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर हार्दिक पांड्या के 50 और अभिनव मनोहर के 35 रन की बदौलत 162 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान विलियमसन के अर्धशतक, ओपनर अभिषेक शर्मा के 42 और निकोलस पूरन के नाबाद 34 रन की बदौलत मात्र दो विकेट खोकर 19.1 ओवर में मैच जीत लिया.  

यह भी पढ़ें: Dipika Pallikal ने World Squash में जीते दो गोल्ड, पति ने IPL में मचाया है गर्दा