इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के प्लेऑफ का पहला मुकाबला मंगलवार 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. लीग मैचों की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले और राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर रही थी. इन दोनों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. आइए इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL प्लेऑफ मैच में बारिश हुई तो गुजरात पहुंचेगा फाइनल में, जानें नियम

कप्तान: राशिद खान (गुजरात टाइटंस)

गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. वह गुजरात के लिए गेंद से एक यादगार प्रदर्शन करने को बेताब होंगे. इस मैच में राशिद खान ऐसा कर सकते हैं. कोलकाता का ईडन गार्डन मैदान हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार रहा है. ऐसे में राशिद भी इसका फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा राशिद बल्लेबाजी आने पर छक्के-चौके जड़ आपको कुछ और पॉइंट्स भी दिला सकते हैं. 

उपकप्तान: रविचंद्रन अश्विन (राजस्थान रॉयल्स)

रविचंद्रन अश्विन अपनी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित कर रहे हैं. राजस्थान की बल्लेबाजी में उतनी गहराई नहीं है जिसके चलते अश्विन एक बार फिर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही उनकी ऑफ स्पिन ईडन गार्डन की पिच पर कारगर साबित हो सकती है. अश्विन आपको इस तरह कुछ महत्वपूर्ण अंक दिलवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 प्लेऑफ में ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए किसके बीच होगी टक्कर

GT vs RR ड्रीम 11 टीम: जॉस बटलर, रिद्धिमान साहा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, शिमरॉन हेटमायर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन (उपकप्तान), राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल. 

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैककॉय.  

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/अल्जारी जोसेफ, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी. 

यह भी पढ़ेंः IPL: एलिमिनेटर से पहले RCB में लौटा ये धाकड़ गेंदबाज, LSG में डर का माहौल