झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) का आज (16 अगस्त) सुबह निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था. 62 वर्षीय चौधरी ने एक दशक से अधिक समय तक JSCA का नेतृत्व किया और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव भी बने.

अमिताभ चौधरी झारखंड क्रिकेट के मुख्यालय को जमशेदपुर से रांची लेकर आए. उनकी देखरेख में रांची में एक विश्व स्तरीय स्टेडियम बना और स्टेडियम के एक ‘एंड’ का नाम उनके नाम पर रखा गया था.

यह भी पढ़ें: 13 मैच में 7 शतक, औसत 100 का: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश गेंदबाजों से वसूला तीन गुना लगान

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया. हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, “JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुखद खबर मिली. पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.” 

पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी ने खेल के क्षेत्र में खासकर क्रिकेट के विकास में बड़ा योगदान निभाया है. वह 2002 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सदस्य बने. 2005 में उन्होंने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को हराकर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ का अध्यक्ष पद संभाला. 

यह भी पढ़ें: NZ के पूर्व कप्तान को IPL टीम के मालिक ने जड़े थे थप्पड़! खुद किया खुलासा

अमिताभ चौधरी ने 2005-09 तक टीम इंडिया के प्रबंधक के रूप में कार्य किया. उन्होंने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव के रूप में भी काम किया. उन्होंने 2013 में नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और राजनीति में शामिल हो गए. उन्होंने झारखंड विकास मोर्चा (JVM) उम्मीदवार के रूप में रांची सीट से संसदीय चुनाव लड़ा. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

वह बिहार के मूल निवासी थे और उन्होंने 1985 में IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए थे. ज़