भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया. ससेक्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने काउंटी क्रिकेट के 8 मुकाबलों में जबरदस्त 5 शतक जड़े. इस दौरान उन्होंने 231 रन की बड़ी पारी भी खेली. अब लिस्ट-ए टूर्नामेंट में भी वह लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक पांच मुकाबलों में 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है. यानी इस दौरान उन्होंने कुल 13 मुकाबलों में 7 शतक लगाए हैं. वहीं, उनका औसत 100 से ऊपर रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने इस दौरान विरोधी टीम के गेंदबाजों की अच्छे से धुलाई की.

यह भी पढ़े: इंग्लिश क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने बॉलर्स को रौंदा, ठोका लगातार दूसरा शतक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए अब तक सिर्फ 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्हें अंतिम बार मौका 8 साल पहले यानी 2014 में मिला था. वहीं, भारतीय टीम की तरफ से वह अब तक टी-20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेल सके हैं. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट विशेषज्ञ कहे जाते हैं और उन्होंने 96 टेस्ट मुकाबलों में 6792 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन रॉयल वनडे कप के एक मुकाबले में उन्होंने न सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली. इस मुकाबले में विरोधी टीम उनके स्कोर के बराबर भी रन न बना सकी.

यह भी पढ़े: Royal London One Day Cup: विदेशी धरती पर पुजारा का कमाल! एक ओवर में बनाए 22 रन

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ससेक्स टीम की कमान सौंपी गई हैं. उन्होंने सरे के खिलाफ 131 बॉल पर लाजवाब 174 रनों की पारी खेली. ये उनका लिस्ट ए क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के जड़े. यानी 110 रन तो सिर्फ उन्होंने बाउंड्री से बनाएं. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 378 रन का बड़ा स्कोर विरोधी टीम के सामने रखा था. जवाब में सरे की टीम 31.4 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ही सिमट गई. यानी वह पुजारा के स्कोर को भी पार न कर सकी.