भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का इंग्लिश क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन जारी है. ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में लगातार दूसरा धमाकेदार शतक जड़ा है. रविवार को होव में सरे टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 131 गेंदों पर 174 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के जड़े. बता दें कि ये पुजारा के लिस्ट-ए करियर का बेस्ट स्कोर है.

यह भी पढ़े: NZ के पूर्व कप्तान को IPL टीम के मालिक ने जड़े थे थप्पड़! खुद किया खुलासा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टॉम क्लार्क (Tom Clark) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की. क्लार्क ने 106 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके जड़े. दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी की बदौलत ससेक्स ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 378 रन बना डाले.

यह भी पढ़े: Video: Anderson Peters के साथ अपने ही देश में हुई मारपीट!

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, चेतेश्वर पुजारा ने इससे पहले शुक्रवार को वाॅरविकशायर के खिलाफ भी 79 बॉल पर 107 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान पुजारा ने एक ओवर में 22 रन ठोके थे. उस 45वें ओवर में लियाम नाॅरवेल की गेंदों पर पुजारा ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा था. हालांकि पुजारा की इस लाजवाब पारी के बावजूद ससेक्स को उस मैच में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े: Royal London One Day Cup: विदेशी धरती पर पुजारा का कमाल! एक ओवर में बनाए 22 रन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में ससेक्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. चेतेश्वर ने अपनी 13 पारियों में 109.40 की औसत से 1094 रन के साथ वह सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. पुजारा ने इस दौरान 5 शतक जड़े, जिनमें से तीन बार वह 200 अंकों के पार पहुंचे. पुजारा का आखिरी दोहरा शतक (231) जुलाई में मिडलसेक्स के खिलाफ आया था.