Pakistan vs England; पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए पहुंची इंग्लैंड ने पहले ही टेस्ट में पाक गेंदबाजों को ‘नाकों चने चबवा’ दिए. मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के 14 खिलाड़ियों के बीमार होने की खबर सामने आई थी. लेकिन रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लैंड अपनी प्लेइंग XI उतारने में कामयाब रही. इसके बाद जो हुआ वो पाकिस्तान के गेंदबाज कभी नहीं भूल सकेंगे. इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 में तब्दील कर दिया.   

यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने दोहरे शतक के साथ की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

पहले विकेट के लिए 233 रन के साझेदारी 

इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 233 रन के स्कोर पर गंवाया. दोनों ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शतकीय पारियां खेली. जैक क्रॉली ने 111 गेंद में 122 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके शामिल थे. बेन डकेट ने 110 गेंद में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 36वें ओवर की चौथी गेंद पर गंवाया. तब इंग्लैंड के बल्लेबाज करीब साढ़े 6 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे. पहला विकेट डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर ज़ाहिद महमूद ने हासिल किया. उन्होंने बेन डकेट को चलता किया.  

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2022 Most Runs: इन 5 बल्लेबाज ने हिलाई टीम इंडिया के सीनियर्स की सल्तनत!

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका! न्यूजीलैंड के टाॅम लाथम ने लगाई लंबी छलांग

50 ओवर में बनाए 305 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 300 से अधिक रन बनाए. 50 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन था. जैक क्रॉली और बेन डकेट शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट 23 रन बनाकर आउट हुए. रूट को भी जाहिद महमूद ने अपना शिकार बनाया. वहीं क्रॉली को तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 

यह भी पढ़ें: एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, एक ने तो 7 छक्के भी मारे हैं

क्या है बैजबॉल (What is Bazball)

इंग्लैंड ने 9वें ओवर में अपने 50 रन पूरे किए, इसके बाद 14वें ओवर में 100 रन और 30.1 ओवर में 200 रन पूरे कर लिए थे. पहले लगा इंग्लैंड मानों टी20 क्रिकेट खेल रहा हो. इसके बाद थोड़ा धीमें होने पर भी उनका रन रेट 6 से ऊपर ही रहा. 

यह भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में विराट-रोहित को झटका! न्यूजीलैंड के टाॅम लाथम ने लगाई लंबी छलांग

बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लैंड का टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद से एक नया क्रिकेट टर्म कॉइन हुआ था- बैजबॉल. इसका मतलब अटैकिक क्रिकेट खेलना है. ब्रेंडन मैकुलम खुद भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते थे, उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भी यही रणनीति अपनाई थी. अब बतौर कोच उन्होंने इंग्लैंड को भी आक्रामक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है और हर कीमत पर जीत के लिए जाने को कहा है.

यह भी पढ़ें: BCCI Guinness Record: जानें कितने लोगों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 का फाइनल देखा था

इंग्लैंड ने कुछ टेस्ट में ऐसा करते हुए सफलता पाई है, वहीं कुछ में उसे अपने खेल में बदलाव भी करना पड़ा है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जो दिखा वो बाकी टीमों के लिए अलार्म है. बाकी टीमें भी जल्द ही टेस्ट में आक्रामक क्रिकेट खेलने के बारे विचार करेंगी.