इंग्लैंड को तीन मैच की टी20 सीरीज में हराने के बाद अब भारतीय टीम की नजर इतने ही मैचों की ODI सीरीज जीतने पर भी है. सीरीज का पहला मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर 12 जुलाई को शाम 5 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कई खिलाड़ियों की लम्बे समय बाद वापसी हो रही है. 

इंग्लैंड इस फॉर्मेट में काफी आक्रामक क्रिकेट खेलता है और उसने हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 500 रन का आंकड़ा लगभग छू ही लिया था. इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट के 122, डेविड मलान के 125 और जॉस बटलर के नाबाद 162 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 498 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आक्रामक खेल दिखाया है और कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह इसे ODI में भी जारी रखेंगे. इस सीरीज में बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: डेढ़ साल बाद भारत की ODI टीम में लौटा धाकड़ खिलाड़ी, इंग्लैंड दहशत में

भारत ने ODI में इंग्लैंड से अब तक 10 सीरीज जीती हैं. लेकिन ये आंकड़ा इंग्लैंड जाकर बदल जाता है, जहां उसे सिर्फ तीन सीरीज में जीत मिली है. अंतिम बार भारत ने इंग्लैंड में आठ साल पहले 2014 में 3-1 से ODI सीरीज जीती थी. 

विराट के खेलने पर संशय

विराट कोहली ने सोमवार को टीम प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया. ANI ने BCCI सूत्रों के हवाले से बताया कि विराट कोहली को ग्रोइन इंजरी है और वह पहले ODI से बाहर बैठ सकते हैं. आगे ये भी बताया गया कि विराट का मेडिकल टेस्ट हुआ है और ये पाया गया है कि वह हल्के स्ट्रेन से पीड़ित हैं.   

यह भी पढ़ें: ENG vs IND: पहले ODI से बाहर हुए विराट कोहली! पता चली ये बड़ी वजह

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवरटन/मैट पार्किंसन, रीस टॉपली.

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.