भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 12 जुलाई को शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है. टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया का इरादा वनडे सीरीज में भी शानदार जीत हासिल करने का है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने नया पैंतरा फेंका है.

यह भी पढ़े: ENG vs IND: पहले ODI से बाहर हुए विराट कोहली! पता चली ये बड़ी वजह

डेढ़ साल बाद वनडे टीम में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल किया गया हैं जिसे भारतीय टीम का सबसे बड़ा मैच विनर माना जाता है. यह खिलाड़ी अपने अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का माद्दा रखता है. अगर आपने इन्हें पहले खेलते देखा हैं तो आप समझ ही गए होंगे कि यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग के महारथी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. रोहित शर्मा ने डेढ़ साल बाद वनडे टीम में जड़ेजा की वापसी कराई है.

यह भी पढ़े: VIDEO: लंदन की सड़कों पर बेटी-पत्नी के साथ जमकर नाचे सौरव गांगुली

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज (IND vs ENG One day series) में रवींद्र जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में सातवें नंबर पर रखा गया हैं ऐसे में उनपर टीम को जिताने की बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. रवींद्र जडेजा टीम में एक अच्छे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते आये हैं, इस वनडे सीरीज में भी उनसे अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से विरोधी टीम को ध्वस्त करने की उम्मीद की जा रही हैं.

यह भी पढ़े: ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, Virat Kohli भी पिछड़े

दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था आखिरी वनडे

रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनुका ओवल में वनडे मैच खेलने के बाद से रवींद्र जडेजा वनडे टीम से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को जबरदस्त जीत दिलाने के इरादे से शामिल किया गया हैं. आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जाहिर हैं कि रवींद्र जडेजा के आने से इंग्लैंड (England) की टीम दहशत में है.

यह भी पढ़े: कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

खतरनाक गेंदबाजी करते हैं जड़ेजा

रवींद्र जडेजा की खासियत ये है कि वह अपने ओवर बहुत तेजी के साथ पूरा करते हैं. उनकी गेंदबाजी के सामने विरोधी बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो जाता हैं. विकेट टू विकेट बॉलिंग के लिए मशहूर जड़ेजा बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं देते हैं.

यह भी पढ़े: कौन है प्रभात जयसूर्या? डेब्यू मैच में ही उड़ा दी है सबकी नींद

फील्डिंग में भी इनका कोई मुकाबला नहीं

रवींद्र जडेजा की फील्डिंग का दुनियाभर में बोलबाला हैं. टीम इंडिया की तरफ से भी और आईपीएल (IPL) में भी उन्होंने अपनी खतरनाक फील्डिंग से सबको हैरान किया हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड बहुत शानदार है.

यह भी पढ़े: India vs England: भारत और इंग्लैंड पहले वनडे मैच की टाइमिंग क्या है

तीनों ही फॉर्मेट में रहा हैं जबरदस्त रिकॉर्ड

जडेजा भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 242 विकेट हासिल किए हैं और 2523 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने 168 वनडे मैचों में 188 विकेट और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2411 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 379 रन बनाए हैं. 210 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 132 विकेट हासिल किए हैं और 2502 रन भी बनाए हैं.