एशेज 2021 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा साफ़-साफ़ दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट बड़े अंतर से जीत लिए हैं और अब वह कप्तान पैट कमिंस की वापसी के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भी तैयार नजर आ रही है. वहीं इंग्लैंड को अपनी हार का सिलसिला तोड़ने के लिए प्लेइंग-XI में चार बदलाव करने पड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI में भी दो बदलाव हुए हैं. तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. 

इंग्लैंड की प्लेइंग-XI में जॉनी बेयरस्टो, जैक लीच, जैक क्रॉली और मार्क वुड को जगह मिली है. वहीं, ओली पोप, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स और क्रिस वोक्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह के वो 10 क्रिकेट रिकॉर्ड्स जिसके चलते दुनिया ने उनका लोहा माना

पहले दो टेस्ट में पोप और बर्न्स क्रमशः सिर्फ 48 और 51 रन की बना सके हैं. वहीं क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने सीरीज में क्रमशः तीन और दो विकेट ही चटकाए हैं. वोक्स का इंग्लैंड के बाहर 54.28 का गेंदबाजी औसत है और ऑस्ट्रेलिया में 55.61 का. ब्रॉड का ऑस्ट्रेलिया में 37.88 का औसत है. 

पैट कमिंस बतौर कप्तान लौटे 

पैट कमिंस कैप्टेंसी की ड्यूटी पर लौटेंगे. वह पिछले टेस्ट में नहीं खेले थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली थी. पैट कमिंस के अलावा टीम में एक और बदलाव स्कॉट बोलैंड के रूप में होगा. बोलैंड डेब्यू करेंगे. झाय रिचर्डसन और माइकल नेसर प्लेइंग-XI में इन दोनों के लिए जगह बनाएंगे. 

England XI: हसीब हमीद, ज़ाक क्रॉली, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

Australia XI: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

यह भी पढ़ें: SA vs IND: रहाणे या अय्यर नहीं हनुमा विहारी को मिलना चाहिए प्लेइंग-XI में मौका, ये रही वजह