भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. हरभजन ने अपना आखिरी टेस्ट और आखिरी ODI 2015 में खेला था, जबकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2016 में खेला था. 23 साल के क्रिकेट करियर में 41 वर्षीय हरभजन ने एक से एक क्रिकेट रिकॉर्ड बनाए, जिसके चलते वह क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर्स में से एक के तौर पर याद किए जाएंगे.   

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

हरभजन सिंह के क्रिकेट रिकॉर्ड्स- 

1. एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की लिस्ट में उनका नाम छठे नंबर पर आता है. हरभजन ने एक टेस्ट में 15 विकेट चटकाए हैं. 

2. हरभजन ने लगातार दो टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए हैं, इस लिस्ट में उनका चौथा नंबर है. 

3. करियर में सर्वाधिक टेस्ट रन खर्चने के मामले में वह छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 13537 रन खर्चे हैं. 

4. सबसे तेज 400 विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने 96 टेस्ट मैच में 400 टेस्ट विकेट का कीर्तिमान छुआ था. 

5. वह विश्व के उन क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं, 50 विकेट और 50 कैच लिए हैं. 

6. स्टम्पिंग की मदद से सर्वाधिक ODI विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका नाम पांचवें नंबर पर है. उन्होंने स्टम्पिंग की मदद से 36 विकेट लिए हैं. 

7. हरभजन ने टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में अपने स्पेल में दो मेडेन ओवर निकाले हैं. इससे बेहतर सिर्फ कनाडा के साद बिन जफ़र ने किया है, जिनके नाम चारो ओवर मेडेन निकालने का रिकॉर्ड है. 

8. तीनों फॉर्मेट मिलाकर सर्वाधिक गेंद कराने की लिस्ट में हरभजन सिंह का नाम सातवें नंबर पर है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 41671 गेंदें फेंकी हैं.  

9. टेस्ट मैच की एक पारी में बतौर गेंदबाज सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाने के मामले में उनका नाम दूसरे नंबर पर है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5.4 की स्ट्राइक रेट से 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. 

10. कैच के रूप में सबसे अधिक टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में उनका नाम चौथे नंबर पर है. हरभजन ने कैच के रूप में 256 टेस्ट विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें: फाइनल हुआ IPL के मेगा ऑक्शन का शेड्यूल, जानें कब और कहां लगेगी खिलाड़ियों की बोली

हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 ODI और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 32.46 की औसत से 417 विकेट, ODI में 33.36 की औसत से 269 विकेट और टी20 में 25.32 की औसत से 25 विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह के नाम 163 आईपीएल मैच में 150 विकेट हैं. 

यह भी पढ़ें: अश्विन के ‘मैं टूट गया था’ बयान पर आया रवि शास्त्री का जवाब, बोले- मेरा काम मक्खन लगाना नहीं था