Duleep Trophy 2023 Final: साउथ जोन ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए वेस्ट जोन को 75 रन से हराकर दलीप ट्रॉफी 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन ने मैच के पांचवें दिन अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 182 रनों से आगे बढ़ाई और उनकी टीम 222 रनों पर आउट हो गई. साउथ जोन के लिए बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर और तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने चार-चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में टीम इंडिया के कप्तान होंगे गायकवाड़, देखें टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड

टीम इंडिया के स्टार हुए फ्लॉप (Duleep Trophy 2023 Final)

वेस्ट जोन की टीम में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मौजूद थे. दोनों खिलाड़ी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 9 रन और सूर्यकुमार यादव सिर्फ 8 रन ही बना सके. मैच की दूसरी पारी में भी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया. दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 15 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव 4 रन ही बना सके. इन दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज को पहला टेस्ट हरा टीम इंडिया बनी नंबर-1, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

14वीं बार अपने नाम की दलीप ट्रॉफी का खिताब

साउथ जोन ने 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल वेस्ट जोन से मिली हार का बदला भी ले लिया. पिछले साल फाइनल में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों से हराया था. प्रियांक पांचाल ने पांचवें दिन अपनी पारी 92 रनों से आगे बढ़ाई लेकिन वह इसमें सिर्फ तीन रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. उन्होंने तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा की गेंद पर विकेटकीपर रिकी भुई को कैच थमाया. इसके साथ ही पश्चिम की बची-खुची उम्मीद भी ख़त्म हो गई. कावेरप्पा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. अतीत सेठ (9) और धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो सका. साई किशोर की गेंद पर लंबा शॉट खेलने की कोशिश में धर्मेंद्र जड़ेजा ने वॉशिंगटन सुंदर को कैच थमा दिया. इसके बाद उन्होंने सेठ को भी आउट कर दिया.