IND vs WI: डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया है. टीम इंडिया ने मैच तीसरे दिन ही खत्म कर पारी और 141 रनों से मैच जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज सिर्फ 150 रन ही बना सकी. इसके बाद भारत ने पांच विकेट पर 421 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और 271 रन की बढ़त ले ली. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही और 130 रन पर ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें: One Day Cricket: वनडे क्रिकेट के भविष्य पर मंडरा रहा खतरा, 2027 के बाद इन मैचों पर लग जाएगा बैन!

पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया बन गई नंबर-1 (IND vs WI)

इस टेस्ट मैच के साथ ही टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के तीसरे सीजन की शुरुआत हो गई है. पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर भारतीय टीम ने न सिर्फ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में अपना खाता खोला है. बल्कि प्वाइंट टेबल में नंबर-1 भी बन गई. ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टीम इंडिया प्वॉइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज 2023 में पहले दो मैच जीतकर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, लेकिन तीसरे टेस्ट में हार के कारण उनके जीत प्रतिशत में गिरावट आ गई.

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin Test Record: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा, इस लिस्ट में हुए शामिल

यशस्वी जयसवाल ने खेली शानदार पारी

यशस्वी जयसवाल का डेब्यू मैच उनके लिए बेहद यादगार रहा. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले गए इस मैच में 21 साल के यशस्वी जयसवाल ने 171 रन की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए यशस्वी जयसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी जयसवाल डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले, प्रवीण आमरे, आरपी सिंह, आर अश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly Net Worth: महल जैसा घर और लग्जरी कारों के मालिक हैं सौरव गांगुली, जानें उनकी कुल संपत्ति

अश्विन ने चटकाए 12 विकेट

टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच में 12 विकेट लिए. आर अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लिए. आर अश्विन ने टेस्ट में 8वीं बार 10 विकेट अपने नाम किया. इस तरह उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की भी बराबरी कर ली है. भारत की ओर से भी उन्होंने सबसे ज्यादा 8 बार ऐसा किया. वहीं, इस मैच में ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 700 विकेट भी पूरे किए.